Kondagaon: पुलिस जवान ने जातिगत गाली देकर सरपंच से किया मारपीट, मानवाधिकार आयोग में शिकायत
कोंडागांव। डी.आर.जी. करियामेटा केम्प (नारायणपुर) के एक पुलिस जवान के द्वारा ग्राम पंचायत कडेनार के सरपंच के साथ मारपीट व जातिगत गाली देने पर मामले की शिकायत सरपंच द्वारा छ.ग. राज्य मानवाधिकार व अ.जा.ज.जा. आयोग सहित कोण्डागांव के जिलास्तरीय अधिकारियों से किए जाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 18 नवम्बर को जिला मुख्यालय पहुंचे ग्राम पंचायत कडेनार के सरपंच शंकर वट्टी पिता स्व. रैनू वट्टी ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जब वे गांव में एक ग्रामीण के घर के सामने गांव की ही कुछ समस्याओं को लेकर आपस में चर्चा कर रहे थे, कि तभी डी.आर.जी. करियामेटा केम्प (नारायणपुर) में पदस्थ पुलिस का जवान जयराम कोर्राम जाति लोहार नषे में धुत्त वहां पहुंचा, कुछ देर तक सभी के साथ बैठा रहा, फिर इधर-उधर की बात करते हुए, मुझ पर आरोप लगाते और मेरी हंसी उडाते हुए बोलने लगा कि तू क्या गांव का विकास करेगा? जब मैने ऐसा आरोप लगाने का कारण पूछा तो, जवाब देने की जगह, जयराम कोर्राम अचानक मुझे जातिगत गाली देते हुए मारने लगा, मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव किया गया।
जवान जयराम के द्वारा जाति सूचक गाली देने और अन्य कई ग्रामीणजनों के सामने मारपीट किए जाने सहित नक्सली बनाकर जेल में डलवाने की धमकी देने से अपमानित होने के कारण मैंने उक्त घटना की लिखित शिकायत अध्यक्ष छ.ग. राज्य मानवाधिकार आयोग, अध्यक्ष छ.ग.राज्य अ.जा.ज.जा. आयोग, कलेक्टर कोण्डागांव, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, थाना प्रभारी अजाक थाना कोण्डागांव, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला कोण्डागांव से करते हुए कानूनी कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
http://sabkasandesh.com/archives/85330