छत्तीसगढ़
आयरन लेडी, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की जन्म दिन पर उनकी पेंटिंग बनाकर किये बलवीर, दुर्गेश व टीम ने याद
आयरन लेडी, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी की जन्म दिन पर उनकी पेंटिंग बनाकर किये बलवीर, दुर्गेश व टीम ने याद ।
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उनकी त्याग एवं समर्पण की प्रतिपूर्ति आयरन लेडी स्वा.इंदिरा गांधी जी की जयंती पर तिनका-तिनका राष्ट्रीय पेन्टिग अवार्ड् विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी , कुंडा छात्र नेता दुर्गेश चंद्राकर,व उसके टीम द्वारा ग्राम कुंडा कबीरधाम में उन्हें याद किया ,और उसके इतिहासिक कार्य की चर्चा करते, हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। और उनके सबसे प्रिय पेंटर मकबूल फिदा हुसैन की कला पर चर्चा किए ।