छत्तीसगढ़

खरीदी करने लग रहा है लोगों का तांता बिहान बाजार में

खरीदी करने लग रहा है लोगों का तांता बिहान बाजार में
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो 9977420682
जांजगीर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय जांजगीर के कचहरी चौक में तीन दिवसीय हस्त निर्मित उत्पादकों का विक्रय एवं प्रदर्शन केंद्र बिहान बाजार धनतेरस से शुरू हुआ जो दीपावली पर्व तक चलेगी बिहान बाजार में पहले ही दिन स्व सहायता समूह के द्वारा लगाए गए उत्पादकों को लेकर नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। बिहान बाजार में खरीदी करने लोगों का तांता लग रहा है। कचहरी चौक जांजगीर के बिहान बाजार में जिले की विभिन्न शहरों एवं ग्रामीण समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए मिट्टी गोबर के दिए सुगंधित अगरबत्ती धूप बत्ती कोसा के कपड़े फिनायल फाइल कवर आदि सामग्री को विक्रय किया जा रहा है नगरी निकाय के स्व सहायता समूह का उत्साहवर्धन किया जा रहा है। समूह ने 55 सौ दिए बनाएं गए थे जी ने एक ही दिन में बेचा गया है बिहान बाजार में पहुंचने वाले लोगों के लिए गोबर से बनाए गए दीए को देखने एवं जानने की जिज्ञासा हुई। जांजगीर से श्रीमती मंजू शर्मा ने गोबर से बनाए गए दिए को खरीदा साथ ही समूह के द्वारा बनाई गई अगरबत्ती भी ली इस दौरान उन्होंने समूह की प्रोत्साहित भी किया उन्होंने कहा कि इस तरह से समूह के द्वारा बनाए गए दी एक काबिले तारीफ है इसी तरह से खेड़ा रोड निवासी सूरज यादव ने कहा कि बिहार बाजार जांजगीर में पहली बार लग रहा है जिससे मिट्टी गोबर के रंग-बिरंगे दिए देखने को मिल रहे हैं साथ ही हवन पूजन के लिए कंडा भी मिल रहा है शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मल जांजगीर स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मिट्टी गोबर से बनाए गए आकर्षण सुंदर दिए मनमोहक है।

Related Articles

Back to top button