अपने बड़े भाई के नशे के आदत से परेशान छोटे भाई ने की गला घोट कर हत्या
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201112-WA0042.jpg)
अपने बड़े भाई के नशे के आदत से परेशान छोटे भाई ने की गला घोट कर हत्या
मुंगेली से लगा हुआ ग्राम उमरिया में ता 3-11-2020 को पुलिस को सूचना मिली कि एक आज्ञात व्यक्ति का शव खाली जमीन पर पड़ा हे जिससे पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा कर छानबीन में लग गई
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार खजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी तेजराम पटेल के नेतृत्व में टीम बनाकर हत्या के आरोपी के संबंध में पतासाजी की गई।
इस दौरान मुखबिर की सूचना के संदेही पर और साइबर सेल की मदद से आरोपी को आज गिरफ्तार कर आरोपी धीरज दुबे से पूछताछ करने पर बताया की मृतक सौरभ दुबे मेरा बड़ा भाई था जो नशे का आदि था हमेशा शराब और गांजे के नशे में धुत रहता था और आए दिन घर में गाली गलौज और मारपीट करता था
जिससे तंग आकर छोटे भाई धीरज ने अपने बड़े भाई को मोटर सायकल में बिठाकर शराब दुकान ले गया और शराब लेकर दोनों भाई ने ग्राम उमरिया में खाली प्लाट में बैठकर शराब पिए छोटा भाई द्वारा बड़े भाई को नशा कम करना कामकाज करने की बात कही जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया व धीरज ने गमछे से गला घोटकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दिया और फरार हो गया। पुलिस की कड़ी पूछ ताछ करने पर हत्या करना स्वीकार कर लिया आरोपी धीरज को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 677/20 धारा 302,201 भादवि कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया
उपरोक्त टीम में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक विश्वजीत सिंह सउ नि बी .पी . जांगड़े , बि. आर. राजपूत, प्र. आर. मनीष सिंह आरक्षक दिलीप प्रभाकर, राम कुमारी यादव,, आरक्षक दिलीप साहू, दयाल गावस्कर, संजय यादव, मुकेश ठाकुर, अब्दुल रियाज, रवि जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा
मनीष नामदेव मुंगेली