खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पर्यावरण और शुद्ध व पवित्र वातावरण के लिए तुलसी आवश्यक-महापौर, Tulsi essential for environment and pure and pure environment – Mayor

दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगर पालिक निगम दुर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नि:शुल्क पौधा वितरण किया गया । महिला उत्थान मंडल भिलाई दुर्ग के तत्वाधान में महापौर  बाकलीवाल द्वारा तुलसी का पौधा के साथ ही तुुलसी चॉकलेट, अर्क, साबून आदि सामान भी नि:शुल्क प्रदान की गई। इस दौरान राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, पार्षद राजकुमार नारायणी, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, अंशुल पाण्डेय, अजय गुप्ता, सुमित वोरा, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, निगम अधिकारी राजकिशोर पालिया, मनोहर साहू, विकास यादव, प्रकाश भारद्वाज, गौरव उमरे, एवं अन्य के अलावा श्री योग वेदांत सेवा समिति भिलाई दुर्ग महिला उत्थान मंडल के गीता परगनियॉ, सपना उभरानी, पूर्णिमा मोटवानी, दीप सिन्हा, सुमन मोटवानी, योगेश्वरी यादव, गीतू यादव, सविता पाटस्कर, ज्योति साहू लता नायडू व मोनू साहू आदि उपस्थित थे। इस मौके पर महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा तुलसी का पौध हमारे पर्यावरण को शुद्ध और पवित्र रखने के लिए जाना जाता है। तुलसी अने दु:साभ्य रोगों को ठीक करने के लिए रामबाण औषधि है। तुलसी की उपयोगिता एवं विशेषताओं को जानकर विज्ञान आज आश्चर्यचकित हो रहा हैै । तुलसी स्पर्श करने पर शरीर को पवित्र बनाती है । प्रणाम करने पर रोगों का निवारण करती है। महिला उत्थान मंडल भिलाई दुर्ग द्वारा घर-घर तुलसी, लगाओ तुलसी अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होनें प्रोत्साहित करते हुये कहा कि महिला बहनें आज सार्वजनिक स्थल, विद्यालयों, मंदिरों में तुलसी का पौध नि:शुल्क वितरण कर रहे हैं निश्चित रुप से तुलसी का पौधा गुणी और रोग निवारक है।

Related Articles

Back to top button