कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने दुखसंतप्त परिजनों से भेंटकर दो परिवारों को 8 लाख रूपए का आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201110-WA0049.jpg)
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने दुखसंतप्त परिजनों से भेंटकर दो परिवारों को 8 लाख रूपए का आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया
कवर्धा, 10 नवम्बर 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और वनांचल ग्राम धुमाछापर, अंधरीकछार और ग्राम पोड़ी के आयोजनों में शामिल हुए। मंत्री श्री अकबर वनांचल ग्राम धुमाछापर में श्री कमल सिंह बैगा के निवास में भेंटकर उन्हें राज्य शासन द्वारा चार लाख रूपए का चेक भेंट किया। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम अंधरीकछार निवासी श्री पल्टुराम साकत के घर पहुंचकर उनके परिवारजनों से भेंट मुलाकात कर चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की चेक प्रदान किया। श्री अकबर ने दुखसंतप्त परिजनों से भेंटकर आकस्मिक निधन होने पर श्रंद्वाजलि अर्पित करते हुए संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।