खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अब वेशराम सिन्हा होंगे वाहन शाखा में प्रभारी कार्यपालन अभियंता, Now Vesharam Sinha will be the Executive Engineer in charge in the Vehicle Branch
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के वाहन शाखा में प्रभारी कार्यपालन अभियंता का कार्य अब वेशराम सिन्हा, सहायक अभियंता देखेंगे जिसका आदेश निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जारी कर दिया है! पहले श्री सिन्हा जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे! ज्ञातव्य हों कि टीके रणदिवे कार्यपालन अभियंता को वाहन शाखा का दायित्व दिया गया था, परंतु अब इन्हें वाहन शाखा के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है, वर्तमान में श्री रणदिवे जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ है!