छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महाभोग-भंडारा व जगराता में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

भिलाई। आदर्श एकता मंच के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व के अवसर पर बीती शाम स्ट्रीट एसपीए, सेक्टर-5 स्थित आदर्श वाटिका में महाभोग भंडारा एवं जगराता का भव्य व वृहद आयोजन हुआ। इस महाभोग भंडारा जगराता गीत संध्या के आयोजन में सेक्टर-5 परिक्षेत्र एवं आसपास के नागरिकों की उपस्थिति हजारों की तादाद में रही। जिसमें भक्तगणों ने महाभोग भंडारा में खिचड़ी प्रसाद भोग ग्रहण किए।

इस सामाजिक सांस्कृतिक आस्था पर केंद्रित महाभोग भंडारा जगराता के महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में आदर्श एकता मंच के अध्यक्ष संतोष किचलू के संयोजन में कार्यकारिणी के सदस्यों में बलकार सिंह भट्टी, मुकेश तिवारी, वामन भराड़े, पी. प्रभा, श्रीनिवास, आरके  पांडेय, टीआर कन्नौजे, मधु चौकसे, सरस्वती धानेश्वर, बबिता सोनी, कंचन ठाकरे, जया रेड्डी, प्रदीप भट्टाचार्य,संगीता प्रसाद,गीता प्रसाद,ज्योति वानके, प्रभाकर वानखेड़े, सुभाष, टी. आर. रेड्डी, आरती राजपूत, कमला वैष्णव,सुधीर चौकसे,प्रमोद ठाकरे,गोपाल प्रसाद, मिलिंद साखरे, विजय लक्ष्मी, देवकी रेड्डी, सोनाली साखरे,मंजू पवार,वीर सिंह राजपूत,तरूण शर्मा,पीवीआर राव, विद्यार्थी, प्रवीण शुक्ला,रजनी दवे,शिखा साहू,सुनील वर्मा,आरके वर्मा, सुभाष शर्मा आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button