छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

टी एंड डी विभाग के विनोद और टिकेंद्र कर्म शिरोमणि और आप्टे बने पाली शिरोमणि

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन एवं डीजल संगठन विभाग में गत दिवस मार्च माह के कर्म शिरोमणि पुरस्कार का वितरण किया गया। महाप्रबंधक ट्रैफिक ए के तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधकगण राजू सक्सेना, एच एस धपवाल, संजय शामकुंवर,मनोज कुमार ह्यांकी,गोपीनाथ मलिक, मनोज कुमार प्रसाद तथा सभी स्टेशन एवं अनुभाग प्रभारी उपस्थित थे। कार्मिक विभाग की श्रीमती प्रियंका मीणा ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कर्म शिरोमणि पुरस्कार के अन्तर्गत विनोद कुमार झारिया, चार्जमैन सह-मास्टर तकनीशियन यांँत्रिकी, लोको रिपेयर शॉप एवं श्री टिकेंद्र कुमार वर्मा, रीगर सह-आपरेटर क्रेन, लोको एवं वैगन आपरेशन को सम्मानित किया गया। सम्मानित कार्मिकों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों का विवरण अनुभाग प्रभारी आर के रिजोनिया, सहायक महाप्रबंधक, लोको रिपेयर शॉप एवं श्री डी के शर्मा, सहायक महाप्रबंधक, लोको एवं वैगन आपरेशन ने दिया।

इस दौरान कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित दोनों कार्मिकों ने भी अपने-अपनेे विचार व्यक्त किये।

इसी कार्यक्रम के दौरान पिछले तिमाही के पाली शिरोमणि के रूप में चयनित  राजेश विश्वनाथ आप्टे को भी सभी उपस्थितों ने बधाई दी। श्री आप्टे को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button