खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नगरीय निकाय मंत्री से मुलाकात कर रखी राशि की मांग, Demand for funds from the Urban Bodies Minister

दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने महापौर परिषद के सदस्यों के साथ दुर्ग प्रवास पर पहुॅचे नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री डॉ0 शिवकुमार डहरिया छ0ग0 शासन से सौजन्य मुलाकात की। उन्होनें नगर निगम दुर्ग में 14 वें वित आयोग मद से किये जाने वाले विकास और निर्माण कार्यो से उन्हें अवगत कराया । इस दौरान सभापति राजेश यादव, लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त प्रभारी दीपक साहू, ऋषभ जैन, मनदीप सिंह भाटिया, संजय कोहले, भोला महोबिया, शंकर सिंह ठाकुर, सुश्री जमुना साहू, श्रीमती सत्यवती वर्मा, श्रीमती जयश्री जोशी, हमीद खोखर, अनुप चंदानियॉ, पूर्व महापौर आर0एनवर्मा, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

महापौर श्री बाकलीवाल ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डॉ0 डहरिया से मुलाकात कर बताया नगर निगम दुर्ग के द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य कराया जाना है । इसके लिए प्रस्ताव स्वीकृति हेतु संचालनालय नगरीय प्रशासन को प्रेषित किया गया है। जिसकी स्वीकृति एवं अनुदान वर्तमान तक अप्राप्त है। नई परिषद आने के बाद जनभावना के अनुरुप शहर में लंबित मांगों को पूर्ण किया जाना है। परन्तु वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने से शहर विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। उन्होनें बताया गंजपारा चैाक से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग, गौरव पथ हिन्दी भवन से उतई रेल्वे क्रासिंग तक, तथा पटरीपार वार्ड एवं बोरसी पोटिया क्षेत्र में जलभराव के निदान हेतु नाला और नाला निर्माण के लिए कुल 1836.56 लाख रु0 राशि की आवश्यकता है । उन्होनें कहा 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत राशि 6326.05 लाख में से अमृत मिशन एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन को कुल राशि रु0 4144.91 लाख की स्वीकृति दी गई है। जिसमें से वर्तमान में रु0 1836.56 लाख की राशि शेष है। इसके अलावा म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट अंतर्गत आबटित राशि में से वर्तमान में 344.59 लाख उपलब्ध है इसके अंतर्गत पांच स्थानों पर एस0एल0आर0एम सेंटर एवं पशुधन अपशिष्ठ के निस्तारीकरण कार्य व कम्पोस्ट टांका शेड निर्माण, दो जेसीबी मशीन क्रय, एु0एस्0टीपी0 निर्माण, 10 नगर टाटा एस क्रंय, और 2 नग ट्रेक्टरएवं हाईड्रोलिक टाऊली क्रय प्रस्तावित है ।

Related Articles

Back to top button