खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव ने दिया 50 हजार दीये का आर्डर, Congress leader Dharmendra Yadav ordered 50 thousand diyas

भिलाई । दीपावली के पावन पर्व पर जरूरतमंदों को खुशियां बाटने और गोबर से दिए बनाने वाली सैकड़ो महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कॉग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव ने बहुत ही सराहनीय पहल की है। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव खुर्सीपार आईटीआई के पास स्थित न्याय धन योजना केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने 50 हजार रुपए के गोबर से बने दिए खरीदे। इन दीयों को वे दीपावली के शुभ अवसर पर अपने परिचितो को भेंट देंगे।

श्री यादव का कहना है कि दीवाली के अवसर पर गोबर से निर्मित दियो से ही वे घर रोशन कराएंगे इससे गोबर से दिया बनाने वाली महिला समूह की महिलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही जब हम दीपावली के अवसर पर जब हम गाय के गोबर से बने दिया जलाएंगे तो इसके कई फायदे भी होंगे। इससे पर्यावरण प्रदूषण नहीं होगा। हमारे क्षेत्र की महिलाएं जो दिया बनाने का काम करती है। उन्हें भी रोजगार मिलेगा। इससे महिलाए आत्मनिर्भर बनेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। इस प्रयास में हम सब को भी सहयोग करना चाहिये।

Related Articles

Back to top button