नाली सफाई को लेकर निगम की सभी योजना काग़जों पर
सफाई को लेकर निगम का इंतज़ार करना आपके लिए घातक हो सकता है
ली गई तस्वीरें दक्षिण गंगोत्री इंडियन बॉयलर के सामने की है !
भिलाई – भिलाई शहर की नालियां गन्दगी से भजभजातीँ नजर आ रही है, जानकारी लेने से पता चलता है क़ि भिलाई नगर निगम के पास पर्याप्त कर्मचारी ही नहीं है, जिसकी वजह से सफाई समय पर नहीं हो पाती है, दरअसल भिलाई नगर भले ही स्वच्छता रैंकिंग की दौड़ में दौड़ लगा रहा है, लेकिन यहाँ सफाई की योजना कुछ इस प्रकार की है, जब नालियों में गन्दगी भजभजाने लगे और कचरा पानी में सड़कर बदबू फ़ैलाने लगे, और गन्दगी से पैदा होने वाले मछछर से आप परेशान हो जाने के बाद जब आपके सहने की क्षमता समाप्त हो जाए तब आप जब शिकायत करेंगे तब तक सफाई कर्मचारियों को आपकी नालियों से कोई सम्बंध नहीं है, अब आपके द्वारा दी गई शिक़ायत की सूचि तैयार कर सफाई कर्मियों को दे दी जायेगी अब आपका काम है की अपने नंबर के आने का इंतज़ार करें, हप्ते दस दिन में आपका नंबर तो आ ही जायेगा ! नगर निगम को तो सिर्फ आकड़ों से मतलब नजर आता है लिखापढ़ी जरुरी है बस लिखते है और आर्डर देते रहो फिर वो काम धरातल पर हो रहा हो या ना हो रहा हो इसको कोई की फुर्सत किसको है !
तो आपके निगम का काम करने का तरीका समझ ही लिया होगा, अब ध्यान रखे की अपने आसपास की गन्दगी का ध्यान स्वम रखें नालियों को थोड़ा सा ध्यान दें, नाली के पानी के जाम होने पर स्वम ही किसी लकड़ी से साफ़ कर लें, और अपने आपको बदबू और डेंगू मलेरिया जैसी बिमारी से दूर रखे ! निगम के भरोसे पर रहने से आप गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो सकते है और आपकी जान जाने की नौबत भी आ सकती है ! और वैसे भी हमारे आपपास जी जगह को हमें खुद साफ़ रखना चाहिए, गन्दा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए, हम क्यों इंतज़ार करें, क्या साफ़ सफाई सिर्फ निगम की जिम्मेदारी है !