छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने ली निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक

त्रुटिहीन, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने कहा

दुर्ग।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने शनिवार को लोकसभा दुर्ग में निर्वाचन तैयारियों से संबंधित अहम बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का वितरण सबसे अहम है। सभी मतदाताओं तक पर्ची पहुंच जाएए यह सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि चार विधानसभाओं में पर्ची वितरण का कार्य आरंभ हो चुका है। 18 अप्रैल तक मतदाता पर्ची का वितरण कार्य पूरा हो जाएगा। सभी सेक्टर आफिसर इस कार्य पर नजर रखे हुए हैं और हर दिन की रिपोर्टिंग उपलब्ध करा रहे हैं। सीईओ साहू ने ईडीसी और पोस्टल बैलेट की जानकारी भी दुर्ग कलेक्टर एवं बेमेतरा कलेक्टर श्री महादेव कावरे से ली। निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद ने अब तक की तैयारियों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम रेण्डोमाईजेशन का काम किया जा चुका है। मतदान दलों के प्रशिक्षण का कार्य भी कर लिया गया है। बैठक में आईजी श्री हिमांशु गुप्ताए डीआईडी श्री अजय यादवए एसपी श्री प्रखर पांडेए अपर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सबसे अहम.

सीईओ ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सबसे अहम है। हर स्तर पर सुरक्षा पंक्ति तैयार की जाए। सीसीटीवी कैमरा की लोकेशन ऐसी होनी चाहिए कि मानीटर स्क्रीन पर साफ. साफ  तस्वीर दिखती रहे। सीईओ ने कहा कि इसके लिए आज स्ट्रांग रूप में निरीक्षण के दौरान निर्देश भी दिए गए हैं। उसके अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वेबकास्टिंग की तैयारियों की जानकारी भी ली।

कंट्रोल रूम प्रभारी हमेशा मौजूद रहें .

सीईओ ने कहा कि कंट्रोल रूम प्रभारी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। यह सुनिश्चित करें कि पूरे समय वो अपने कार्यस्थल पर मौजूद रहें। कंट्रोल रूम प्रभारी के सहयोग के लिए आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है।

मीडिया पर आयोग के निर्देशों का अनुपालन हो सुनिश्चित .

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारतीदासन ने एमसीएमसी की गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पूरी नजर रखें। यदि कोई आपत्तिजनक सामग्री का प्रकाशन सोशल मीडिया में होता है तो इस बात को तुरंत आयोग के संज्ञान में लाएं।

युवाओं के लिए सेल्फी जोन .

सीईओ ने कहा कि युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने मतदान केंद्रों के बाहर सेल्फी जोन बनाए जाएंगे। सेल्फी जोन में मतदाता अपने फोटो ले सकते हैं और सेल्फी आयोग को प्रेषित कर सकते हैं। सबसे अच्छी सेल्फी का चयन कर इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button