छत्तीसगढ़

अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें-कलेक्टर, जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित

अजय शर्मा सबका संदेश

जांजगीर-चांपा 29 अक्टूबर 2020 / कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में आज कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए। डाॅक्टर व चिकित्साकर्मी नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें । उन्होने कहा कि दवाइयों की कमी होने से पूर्व ही मांग पत्र प्रेषित कर स्टाक उपलब्ध करवा दें।
कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन की अनुमति वाले मरीजों से फोन के मध्यम से संपर्क में रहकर उनके स्वास्थ्य पर डाॅक्टर निगरानी रखें। चेक लिस्ट के अनुसार मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें। होम आइसोलेशन के किसी भी मरीज में लक्षण आने पर उसे तत्काल कोविड अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर्स में शिफ्ट करने की कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिला अस्पताल और ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले केयर्स केंद्रों में ऑक्सीजन का रिजर्व स्टाक उपलब्ध रहे। किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। बैठक में कोविड अस्पताल व सेंटर्स की साफ-सफाई, भोजन, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सीएमएचओ बंजारे सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे ।
क्रमांक//फोटो

Related Articles

Back to top button