युवा नेता अमन सागर ने जिले में चल रहे जुआ, सट्टा व नशाखोरी पर लगाम लगाने एसपी दिया ज्ञापन
कोंडागांव। युवा कांग्रेस कोंडागांव विधानसभा महासचिव अमन सागर के द्वारा कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को कोंडागांव जिला मे बढ़ रहे सट्टेबाज़ी, जुआ व्यापार पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक लिखित में आवेदन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय को ध्यान आकर्षण कराने हेतु अमन सागर ने बताया की कोंडागांव ज़िलें के कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए ज़िलें के युवाओ को सट्टा, जुआ, गांजे और शराब आदि की लत लगाई जा रही है। दिन प्रतिदिन सट्टा का व्यापार आईपीएल मैच के द्वारा बढ़ाया जा रहा है जिससे युवाओ का भविष्य खतरे मे पड़ता दिखाई दे रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। युवा नेता अमन सागर के साथ युवक कांग्रेस संयोजक प्रवीण मिश्रा, संदीप वासनीकर मोहित चोपड़ा, गगन गोलछा, सितम मलिक, पंकज, पंचम, आदि कांग्रेस के साथी मौजूद रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/81704