फरसगांव पुलिस ने फिर दिया मानवता का परिचय
कोण्डागांव । फरसगांव पुलिस ने किया मतदान केंद्र में मतदान करने आये बुजुर्गो की मदद कर सही सलामत घर पहुचाया. लोक तंत्र के सबसे बड़े पर्व लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान जिसमे बस्तर के अंतर्गत ग्राम बरकई मतदान केंद्र क्र 45 के मतदाता भुरसुराम बघेल पिता हिरामन उम्र 100 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान की महत्त्वता को समझते हुए मतदान करने का निर्णय लिया और परिवार वालो के साथ मतदान करने पहुचा परन्तु मतदान करने पश्चात कड़ी धूप की वजह से 100 वर्षीय बुजुर्ग भुरसुराम बघेल को चक्कर आ गया जो घर जाने में असमर्थ था उसी दौरान फरसगांव पुलिस पेट्रोलिंग वाहन पोलिंग बुथ पहुचते ही बुजुर्ग की स्तिथि को देखते हुए बंधापारा बरकई पहुचाया और मानवता का परिचय दिया गया, दौरान फरसगांव थाना प्रभारी विनोद कुमार साहु व स्टाप मौजूद रहे. मतदान करने आए ग्राम वासियो ने पुलिस के द्वारा किये गए सराहनीय कार्य की तारीफ की ।
सबका संदेश ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008