भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का जगह जगह विरोध एवम् पुतला दहन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_2020-10-22-07-33-16-11.jpg)
भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का जगह जगह विरोध एवम् पुतला दहन
अजय शर्मा जिला ब्यूरो
जांजगीर नंद कुमार बघेल द्वारा किसी समाज और हिंदू देवी देवताओं को अभद्र टिप्पणी देकर लोगों को जातिवाद द्रोह फैलाना ब्राह्मण जाति के ऊपर अत्याचार करना इसका आम बात हो गई है आए दिन सुर्ख़ियों में आती रहती है हर जिले में हर थाने में इसके ऊपर f.i.r. करने का आवेदन भी दिया गया है लेकिन आज तक कोई जांच नहीं हुई है। इसके कारण इनकी हौसला एक समाज ऐसे दूसरे समाज में अराजकता फैल रही है। मुख्यमंत्री के पिता होने के नाते इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।इनको छूट दी गई है सरकार द्वारा तभी तो कोई कार्यवाही नहीं हो रही है लोगों को कांग्रेस सरकार से भरोसा उठ गया है। लेकिन सोचने वाली यह बात है विपक्ष पार्टी भी कुछ नहीं बोल रहा है। अभी-अभी नंद कुमार बघेल द्वारा भगवान राम सीता के बारे में अभद्र टिप्पणी किया गया है। पूरे प्रदेश में इसका विरोध हो रहा है जगह जगह जुलूस व पुतला दहन हो रहा है लेकिन भूपेश बघेल को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। यह तो आने वाले समय ही बताएगा। किसी धर्म पर ऐसे टाईप गंदी राजनीति करना गलत है। अब कई समाज के लोगों को कांग्रेश पर भरोसा उठ रहा है। कांग्रेस की छवि बहुत ज्यादा खराब हो रही है। इस बार कांग्रेस को संभाल पाना बहुत मुश्किल हो जाएगी। सभी का विश्वास उभ गया है।