आंधी तूफान के बीच विजय को जिताने केन्द्रीय गृहमंत्री पहुंचे भिलाई
बैकुंठधाम में लिया आमसभा और कांग्रेस पर साधा निशाना,
कहा प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना हमारी संस्कृति नहीं
भिलाई। भारी आंधी तुफान के बीच देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में आमसभा लेने भिलाई पहुंचे और बैकुंठधाम ने उन्होंने आमसभा लेकर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को विजयी बनाने की लोगों से अपील की। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप तो होते रहते हैं लेकिन देश के सबसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को अपशब्द कहना कांग्रेस की असभ्यता को दर्शाता है। देश के प्रधानमंत्री को अपशब्द कहना हमारी संस्कृति नहीं है जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर अन्य नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कह रहे हैं। आपने कभी सुना है कि प्रधानमंत्री को कोई चोर कहे अरे पद की भी कोई गरिमा होती है। हमने भी कह दिया यदि देश का चौकीदार चोर है तो इनका दोबारा प्रधानमंत्री बनना भी श्योर है। बैकुंटधाम कैंप-2 में आयोजित सभा के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कही।
तेज आंधी तूफान के बीच केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इससे पहले की आंधी तूफान तेज होता केन्द्रीय मंत्री ने अपनी बात रखी और वापस लौट गए। इस दौरान मंच पर दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन, जिला अध्यक्ष सांवला राम डाहरे, चरोदा निगम महापौर चंद्रकांता मांडले आदि मौजूद रहे।
मंच से ही किया विधायक मंडावी को नमन
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बात रखने से पहले भिलाई की जनता के सामने शीश झुका कर नमन किया। मंच से उन्होंने दो दिन पूर्व दंतेवाडा विधायक भीमा मंडावी और चार जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि नक्सलवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अब इनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा के 2022 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत की सुरक्षा चीन, रूस व अमेरिका से भी मजबूत हो जाएगी। देश की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट विजन है। हमारे बहादुर एयर फोर्स के जवानों ने पुलवामा हमले का जवाब दिया तो इस पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाया। कांग्रेस कभी देश का भला नहीं सोच सकती है वह केवल सत्ता की लोभी है और इसके लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है।
कांग्रेस राष्ट्रद्रोह कानून हटाना चाहती है हम उसे और मजबूत करेंगे
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह कानून को
कांग्रेस ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया सिर्फ समर्थन मांगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने राष्ट्रद्रोह कानून को हटाने की बात कही है। हम कानून को और ज्यादा सख्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल गरीबों का समर्थन मांगती है और करती कुछ नहीं। देश में गरीबों व किसानों की सर्वाधिक चिंता किसी ने की है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं। गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया जिससे उनके जीवन में खुशहाली आई है। कांग्रेस केवल सोचती है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काम करते हैं।