छत्तीसगढ़

रासेयो के स्वयं सेवक एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व हाथ धुलाई व विश्व विद्यार्थी दिवस का आयोजन

रासेयो के स्वयं सेवक एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व हाथ धुलाई व विश्व विद्यार्थी दिवस का आयोजन।

 

 


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा विकासखंड- अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने रा से यो राज्य संपर्क अधिकारी श्री समरेन्द्र सिंह , कार्यक्रम समन्वयक अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय डॉक्टर मनोज सिन्हा जिला संघटक श्री बी के पटेल , स्काउट गाइड के जिला आयुक्त श्री के एस तोमर , जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेंद्र कुमार तिवारी , जिला संघटन आयुक्त श्री एम एल कौशिक के निर्देशन , मार्गदर्शन में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा शर्मा के दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट संजय कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में 15 अक्टूबर 2020को अंतरराष्ट्रीय विश्व हाथ धुलाई दिवस एवम विश्व विद्यार्थी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड कुमारी तमन्ना केवट , शारदा , ऋतु , सरिता मानिकपुरी , संजना यादव ,आरती निर्मलकर , संतोषी पटेल , सोनम ,हिमांशु साहू , मणिशंकर साहू , सूरज पटेल , रोशन बर्मन , एवं रा से यो स्वयंसेवक हिमांचल सिंह , सत्यम साहू , योगेश जगत , प्रवीण खुसरो , आरती निर्मलकर , पूर्णिमा सोनी , आभय दुबे , आलिया शेख , ज्योति दास , भावना साहू , वानिया साहू , सरिता पटेल ,संजना साहू ,सौम्या साहू , ज्योति निर्मलकर , जास्मिन भार्गव , संजना खांडेकर , सुनील जांगड़े , दुर्गेश गोर्ले , चित्रकला के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया एवं स्लोगन, नारा लिखकर संदेश दिया गया ।
।हैंड हाईजीन फ़ॉर आल
प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय हैंड वाशिंग डे इस वर्ष 2020 में थीम हैंड हाईजीन फ़ॉर आल पर आधारित रहा है।इसी तारतम्य में शा उ मा शा अमोरा अकलतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गांव में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हैंड वाशिंग डे मनाया। विद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवको को हांथ धोने के क्रमवार सही तरीको की जानकारी दी गई।तद्पश्चात आसपास के बच्चों को भी स्वयंसेवको ने हांथ धोने के तरीकों से अवगत कराया और उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन छीकने के बाद, खाना बनाने के पहले व बाद,खाना खाने के पहले व बाद,शौचालय उपयोग के बाद साबुन या हैंड वाश से 20 से 30 सेकंड तक अच्छे से हांथ की धुलाई करे और मास्क का प्रयोग करे।वर्तमान कोविड19के समय हांथ धोना,मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन ही इस महामारी से जीत का सही उपाय है। 15अक्टूबर विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय कुमार यादव द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ किया गया कोविड-19 अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन प्रतिज्ञा की शपथ दिलाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को साबुन का वितरण किया गया उपस्थित सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपायों को बताया गया आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम उपस्थित सभी को हाथ धुलाई के फायदे के बारे में बताया गया स्वयंसेवकों द्वारा सभी का साबुन से हाथ धूल वाया गया। शाला स्टाफ के श्रीमती आशा शर्मा , श्रीमती कल्पना राठौर , श्री पुरबल देवांगन , मोनुतोष कवर हर्मेन्द्र राठौर गोविंद दास , एवं सहयोगी शिक्षक रामकुमार कैवर्त उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट एवम रोवर लीडर श्री पुरबल प्रसाद देवांगन स्काउट प्रभारी के द्वारा किए गया , रा से यो एवम स्काउट कार्य की सराहना विद्यालय के समस्त स्टाफ के द्वारा एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया गया ।

Related Articles

Back to top button