अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रा से यो का ऑनलाइन कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रा से यो का ऑनलाइन कार्यक्रम
राज्य रा से यो अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह, अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा तथा जिला संगठक प्रोफेसर बी के पटेल के दिशा निर्देश एवं कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में 11 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने रंगोली , चित्रकला , गीत , निबंध , नारा लेखन, पेंटिंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से समाज को बालिका सुरक्षा व कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया है, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को अपने विचार व्यक्त किये की आज नारी आसमान छू रही है पर कही न कही आज भी वो अपने आप को निर्बल पाती है जिसका कारण हमारा समाज व कुछ छोटी सोच रखने वाले लोग हैं ।
हम सभी को मिलकर समाज में लड़के और लड़कियों के मध्य भेदभाव को समाप्त कर समानता लाने का प्रयास करना चाहिए ने बताया कि प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। परंतु वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में यह प्रोग्राम ऑनलाइन चलाया गया है, तथा स्वयं सेवक अपने-अपने घर घर से विभिन्न गतिविधियों में भाग लिए हैं। जिनमें अभिलाषा मानिकपुरी , आंकाक्षा , वानिया साहू , भावना साहू , संतोषी पटेल , आलिया शेख ,अंजली करकेल , ज्योति दास , ज्योति निर्मलकर , ने बालिका सुरक्षा को लेकर विभिन्न, निबंध , चित्र , नारा , स्लोगन , गीतों का उल्लेख किया। हिमांचल सिंह , सूरज साहू ,नोकेश दास , रोहन पटेल , नागेश्वर , खिलेश्वर , संगम , रोशन बर्मन , अखिलेश पटेल , अरविंद साहू के माध्यम से बालिका विकास और बालिका सुरक्षा का प्रचार किया राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उ मा शा अमोरा अकलतरा जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस साल की थीम “हमारी आवाज और हमारा समान भविष्य” रखी गई है । डॉ. समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी एवं पदेन उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग नवा रायपुर के प्रेरणा व डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक रा से यो बिलासपुर तथा जिला संगठक श्री बी के पटेल के कुशल मार्गदर्शन , निर्देशन में आज के आज का अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस सम्पन्न हुवा । बालिकाओं को जन्म से लेकर उनके पालन-पोषण के दौरान उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और , खेल , भावनाओ को छिना जाता है। दुनिया भर में लड़कियों के प्रति होने वाली लैंगिक असामानताओं को खत्म करने की दिशा में भी प्रयास करना है। जागरूकता कार्यक्रम के तहत अमोरा विद्यालय की तरफ से कोरोना जनजागरूकता शपथ भी दिलाया गया ।स्वयंसेवको द्वारा ‘सेव गर्ल्स चाइल्ड’ और ‘माय वॉइस, पर पोस्टर, पेंटिंग, निबंध, यूथ टॉक का ऑनलाइन आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्वयंसेवक सराहनीय योगदान दे रही हैं ।