Kondagaon_ कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई पीसीसी अध्यक्ष ने
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201006-WA0148.jpg)
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी प्रयास के तहत कोरोना के लक्षण वाले मरीजों का सघन सर्वे कर उनकी कोरोना की जांच कराई जाएगी। इसके तहत कोंडागांव जिले में दिनांक 05-10-2020 को स्थानीय विधायक एवं पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा आज कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई गई। उक्त वाहन कोंडागांव जिले की विभिन्न ग्रामों में अभियान के प्रचार प्रसार करते हुए कोरोना से बचने के लिए जागरूकता फैलाएगा। कोंडागांव जिले में यह अभियान 5 अक्टूबर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन कार्यकर्ताओं द्वारा सघन प्रयास करते हुए जिले के प्रत्येक घर में पहुंचकर कोरोना के संभावित लक्षण वाले मरीजों की पहचान करते हुए उनकी कोरोना की जांच करवाई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक मोहन मरकाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, सीईओ जिला पंचायत डी एन कश्यप, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस टोप्पो, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं कोंडागांव के गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
http://sabkasandesh.com/archives/79564
http://sabkasandesh.com/archives/79562
http://sabkasandesh.com/archives/79417
http://sabkasandesh.com/archives/79558