मतदाता जागरूकता पर ग्रामीण मुखियाओं व महिलाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ करेगी रोड कोटा- विकासशील फाउंडेशन द्वारा कीस्टोन फाउंडेशन व प्रेरक समिति के सहयोग से ग्राम पटैता के आश्रित ग्राम नेवसा में सीआफआर व मतदाता जागरूकता पर ग्रामीण मुखियाओं व महिलाओं के साथ कार्यशालाका आयोजन किया गया। कार्यकर्ता ओंकारेश्वर शर्मा ने ग्रामीणों व महिलाओं को वन अधिकार को लेकर जल जंगल जमीन पर गांव के निस्तार हेतु समुदायिक दावा पत्र भरने की प्रक्रिया पर जानकारी दी। उन्होंने गांव की विकास के लिए सभी को मिलकर सामुदायिक दावा पत्र भरने के लिए कहा गया एवं इसके होने वाले प्रक्रिया की जानकारी दी। संस्था के कार्यकर्ता अमरिका प्रसाद साहू ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैठक में उपस्थित लोगों से ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। बैठक में कार्यकर्ता ने कहा कि लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है,ऐसे में महिलाओं को बेहतर सरकार निर्माण में महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है,वोट की ताकत को समझने की जरूरत है। कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता मरावी,दीपा बाई, गीता बाई, ,भागमती, रूखमणी, नेमकुंवर, कमला, फगनी, राजकुमारी, गौरीबाई, मालती, लखन शंकर, दरश, गेंदराम, गनपत, पुरान, महेशराम, रामसेवक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117