Uncategorized

kondagaon_ गांधी जयंती पर सत्याग्रह, साफ सफाई कर पदोन्नति, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन की मांग

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर गांधीजी के सिद्धांत सत्याग्रह को अपनाते हुए टीचर्स एसोसिएशन कोंडागांव जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रकान्त ठाकुर के नेतृत्व में खेल युवा कल्याण विभाग के कार्यालय प्रांगण की साफ सफाई करते हुए शोषण, अन्याय एवं भेदभाव के विरुद्ध अपनी क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित मंगाई भत्ता आदि की मांग को सरकार तक पहुंचाने का संदेश दिया। एक ही पद पर 22 वर्षों से बिना क्रमोन्नति, बिना पदोन्नति के सहायक शिक्षकों के गलत वेतन निर्धारण से ऊपजे वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति, लम्बित मंहगाई भत्ता, 01 जुलाई 2020 से संविलियन व 02 वर्ष की प्रत्येक सेवा अवधि पर वेटेज आदि मांगों को लेकर फेसबुक, ट्यूटर, व्हाट्सएप, इस्ट्राग्राम आदि के माध्यम से कोण्डागांव ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, बड़े राजपुर में जिला संयोजक अखिलेश राय एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुलाल केमरो, माकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश प्रधान, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह मरापी, फरसगांव में कर्णसिंह बघेल के नेतृत्व में संदेश प्रेषण किया गया। स्कूल शिक्षा विभागों में पदोन्नति क्रमोन्नति जारी है, लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा जारी छत्तीसगढ़ राजपत्र में उल्लेखित नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ ही ऐसा भेदभाव किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय में आयोजित साफ-सफाई अभियान में ऋषिदेव सिंह, चंद्रकांत ठाकुर, मालती ध्रुव, संजय राठौर, इरशाद अंसारी, प्रभाकर सिंह, रामेश्वर राव, फूलधर देवांगन, अनिल कोरार्म, शिव तिवारी, मन्नाराम नेताम, लखीराम बघेल, राजेंद्र पांडे, अवध किशोर मिश्रा, लोकेश कुंवर आदि सम्मिलित हुए ।

http://sabkasandesh.com/archives/78875

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button