छत्तीसगढ़
एसडीएम ने ली खण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक
एसडीएम ने ली खण्ड स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक
36 प्रकरणों को जिला स्तरीय समिति के पास भेजने पर बनी सहमति
नारायणपुर, 30 सितम्बर 2020- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में आज सामुदायिक वन संसाधनों का अधिकारों के लिए ग्राम पंचायतों से प्राप्त आवेदन पर चर्चा हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ग्राम वन समिति के माध्यम से प्राप्त कुल 36 आवेदनांे पर खण्ड स्तरीय समिति के द्वारा अवलोकन उपरांत आवेदनों को वन संसाधन अधिकार की अनुशंसा की गयी तथा समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि प्राप्त कुल 36 प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय समिति की ओर प्रेषित किया जाये। बैठक में खण्ड स्तरीय समिति के सदस्य उपस्थित थे।