कृषि अध्यादेश है किसानो के लिए वरदान-निर्देश दिवान
कृषि अध्यादेश है किसानो के लिए वरदान-निर्देश दिवान
*भानपुरी/बस्तर:देश की आजादी के बाद से कांग्रेस सरकार ने किसानों के नाम पर बहुंत राजनीति की है परंतु किसानों के हित में, किसानों के विकास के लिये पहली बार किसी सरकार ने सही निर्णय लेकर कोई काम किया है तो वह है मोदी सरकार ।उक्त कथन है बस्तर जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान का, जिन्होंने केन्द्र की कृषि अध्यादेश की जमकर तारिफ की है और कांग्रेस को किसान विरोधी कहा है।निर्देश दिवान ने कहा कि कांग्रेस केवल विरोध की राजनीति कर रही है उसका किसानों से कोई लेना देना नहीं है ।देश को आजाद हुये 70 वर्ष बीत गये और इन 70 वर्षों में कांग्रेस ने किसानों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीति सेंकी हैं।*
*आज जब केन्द्र की भाजपा सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर कृषि अध्यादेश लाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने जा रही है किसानों की अपनी उपज देश के किसी भी कोनें में बेचने की आजादी दे रही है तो राष्ट्र ठग कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।कांग्रेस किसानों को बरगला रही है उन्हें भ्रमित कर रही है।*
*बस्तर जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान ने कांग्रेस को चुनौती देते हुये पूछा कि अगर कांग्रेस इतनी ही किसानों की हमदर्द है तो किसानों को किया गया वादा क्यं नहीं पूरा करती,छत्तीसगड़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार किसानों को किया वादा पूरा करे।कांग्रेस ने कभी भी किसानों का भला नहीं किया है और ना ही कभी करेगी वह हर मुद्दे पर सिर्फ राजनीति करना जानती है परंतु अब उनकी मंशा को किसानों ने जान लिया है।*