होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए रक्षा ऐप उपयोगी – कलेक्टर,

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए रक्षा ऐप उपयोगी – कलेक्टर,
जिला कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक आयोजित,
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
जांजगीर-चांपा 26 सितंबर 2020/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला स्तरीय कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक में कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों की निगरानी के लिए पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया रक्षा एप बहुत ही उपयोगी है। स्वास्थ विभाग की अनुमति से होम आइसोलेशन में उपचार करवा रहे मरीजों की सूची पुलिस विभाग को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से मरीजों की निगरानी बहुत ही आसान हो रही है।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 में गुणवत्ता युक्त भोजन मिले इसके लिए सतत निगरानी आवश्यक है। उन्होंने कोविड केयर सेंटर व कोविड अस्पताल के प्रभारियों से कहा कि वे प्रतिदिन भोजन की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखें। गुणवत्ताहीन भोजन की शिकायत मिलने पर संबंधित वेण्डर को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाएगी