छत्तीसगढ़
सब्जी भाजी बेचने पर छः हजार रूपयें देना होगा जुर्माना
सब्जी भाजी बेचने पर छः हजार रूपयें देना होगा जुर्माना
दसपुर- ग्राम कुष्टीकुर में सोमवार से बाजार नही लगेगा बाजार स्थल पर अगर कोई भी व्यक्ति सब्जी बेचतें हुये पाये जाने पर छः हजार जुर्माना के तौर पर लिया जायेगा ग्राम कोटवार सुकलाल शोरी ने 21 सितंबर को कुष्टीकुर के बाजार में हाका पारतें हुये उक्त बातें कही उन्होने 21 सितंबर सोमवार को बाजार स्थल में सब्जी भाजी बेच रहे लोगो को समझाइस देते हुये कहा कि आप लोग गरीब आदमी हो यहां पर बाजार स्थल में आने वाले सोमवार से सब्जी भाजी का दुकान नही लगाना आज मना कर रहा हॅू नही तो छः हजार रूपयें देना पड़ेगा ।