छत्तीसगढ़

चिल्फीघाटी । बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत लुप के आश्रित ग्राम सालहेवारा में एक 4 वर्षीय बैगा बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई,



कवर्धा। चिल्फीघाटी । बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत लुप के आश्रित ग्राम सालहेवारा में बुधवार को एक 4 वर्षीय बैगा बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई,वही चिल्फी पुलिस मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला भेज दिया गया है जहां देर शाम होने की वजह से दूसरे दिन पोस्टमार्टम किया जाएगा
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सालहेवारा में एक 4 वर्षीय बालक सोनू सिंह पिता संतु सिंह 4 वर्ष जाति बैगा जो कि अपने कुछ साथियों के साथ घर से लग डेढ़ सौ मीटर दूर कुएं में मेंढक को पत्थर मार रहे थे कि इसी बीच कुएं के करीब जाने से पैर फिसलने सोनू सिंह कुएं मैं गिर गया कुएं में सोनू को गिरते हुए देखकर उनके साथियों ने उनके परिजन को इस घटना की जानकारी दी परिजनों का कुएं तक पहुंचते समय तक उस बच्चे की मौत हो चुकी थी जिसकी जानकारी तत्काल सरपंच प्रतिनिधि जगदम्बिका साहू को दिया गया और कुएं में डूबे बच्चे को बाहर निकाला गया और वही परिजन और सरपंच प्रतिनिधि चिल्फी थाने पहुंचकर इस घटना की जानकारी दिए वह चिल्फी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला भेज दिया गया है जहां देर शाम होने की वजह से दूसरे दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा चिल्फी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है

Related Articles

Back to top button