कुण्डा परियोजना में सुपोषण अभियान पर विविध आयोजन
कुण्डा परियोजना में सुपोषण अभियान पर विविध आयोजन
कवर्धा, 23 सितंबर 2020। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना कुण्ड़ा में विभिन्न गतिविधियों को कलेण्ड़र अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यक्रर्ताओं द्वारा विशेष हितग्राहियों के यहां जैसे एनीमिक एवं कुपोषित कम वजन वाले बच्चों के यहां जाकर उन्हें समझाइस दी गई। सभी केन्द्रों में कार्यकर्ताओं द्वारा सुपोषण अभियान से संबंधित नारा लेखन किया गया। समूह की महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआें द्वारा पोषण वाटिका लागाया गया, जिसमें मुनगा पेंड़ को विशेष प्राथमिकता के अनुसार लगाया गया। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता के अंतर्गत हाथ धुलाई एवं अपने आस-पास की सफाई के विषय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक द्वारा ग्रामीण महिलाओं को बताया गया। स्थानीय स्तर पर आवश्यकताओं के अनुरूप डिजिटल प्लेटफॉर्म कोविड-19 संबंधी समस्त निर्देशो का पालन करते हुए गतिविधि का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक द्वारा कृषक समूह के साथ संवाद कर पोषण संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया। सभी कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए समस्त निर्देशो का पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया।