विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधायक निधि से किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन
राजा ध्रुव। जगदलपुर- विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधायक निधि से स्वीकृत शहर के तीन वार्डों में किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद ने वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए शहर के तीन वार्डों में गरिमापूर्ण समारोह में शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया
नगर निगम जगदलपुर शहर के वार्ड स्वामी विवेकानंद ,अब्दुल कलाम वार्ड एवं ठाकुर अनुकूल देव वार्ड में 5.88रू 5.88 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि नगर विकास में राज्य सरकार एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा का भरपूर सहयोग मिल रहा है
इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए आप सभी शासन के निर्देश का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें वर्तमान समय में संक्रमण से बचते हुए विकास कार्यों को भी संचालित करना आवश्यक है
एवं विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी नीति स्पष्ट है यह लगातार जारी रहेगी उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
भूमि पूजन के अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग के सभापति यशवर्धन राव विवेकानंद वार्ड के पार्षद पंचराज सिंह अब्दुल कलाम वार्ड के पार्षद सुखराम नाग अनुकूल देव वार्ड की पार्षद श्रीमती सुशीला बघेल के अलवा
कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता एवं उप अभियंता दिपांशु देवांगन के अलावा वार्ड के गणमान्य नागरिक कृष्ण मुरारी महापात्र, भुपेंद्र आनंद, हीरालाल साहू, मयंक पटेल , दिनेश सिंह, व वार्ड वासी उपस्थित रहे।