एसपी ने स्टार लगाकर दी महिला आरक्षक को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति

कोंडागांव। जिला कोंडागाँव में आरक्षक (अ) से सहायक उप निरीक्षक (अ) के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है , जिसमें कोंडागाँव पुलिस आरक्षक श्रीमती हेमो मिश्रा को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति सूची में सम्मिलित किया गया है। श्रीमती हेमो मिश्रा दिनांक 27/07/2012 को कोंडागांव में आरक्षक (अ) के पद पर भर्ती होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में पदस्थ रहे, वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला कोंडागाँव में पदस्थ है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा उन्हें स्टार लगाकर पदोन्नति दी, एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते रहने बताया। इस अवसर पर में अति पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता एवं पुलिस कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित सभी ने श्रीमती हेमो मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।