छत्तीसगढ़

जिले की सभी क्षेत्र 25 से 1 अक्टूबर तक लॉक डाउन की घोषणा कलेक्टर ने किया आदेश

जिले की सभी क्षेत्र 25 से 1 अक्टूबर तक लॉक डाउन की घोषणा कलेक्टर ने किया आदेश

अजय शर्मा ब्यूरो चीफ 9977420682
जांजगीर चांपा कोरोना वायरस की रोकथाम वह बचाव के लिए कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा जिले के सभी नगरीय निकायों को 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और इस दौरान संपूर्ण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है हालांकि इस संबंध में किराना व दैनिक सब्जी बाजार के संबंध में कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। जिले में कोरोना संक्रमण बेलगांम हो चुका है यहां रोजाना बड़ी संख्या में कोरो ना संक्रमित मरीजों की पहचान कर कूविड केयर सेंटर में भरती कर उनका उपचार किया जा रहा है कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आम जनों की सुरक्षा के मद्देनजर नगर पालिका जांजगीर नैला चांपा अकलतरा शक्ति एवं नगर पंचायत बलोदा खरौद राहोद शिवरीनारायण नवागढ़ सारागांव नया बाराद्वार अड़भर डभरा चंद्रपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर 25 से 1 अक्टूबर तक संपूर्ण गतिविधियों पर प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया है प्रभावित क्षेत्रों में समस्त शासकीय अर्ध शासकीय अशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे सभी पदाधिकारी तथा कर्मी अपने घर से सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे परंतु वे मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी कर्मचारी घर से शासकीय कार्य करेंगे आवश्यक डाक के लाने ले जाने एवं संचालन के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी प्रभावित क्षेत्रों में अति आवश्यक सेवा को छोड़कर सभी दुकाने सप्ताहिक हॉट बाजार आज बंद रहेंगे होटल रेस्टोरेंट हस्पिल्टी सेवाएं सेलू नई दुकान मसाज पार्लर पान दुकान पान ठेला ब्यूटी पार्लर ट्रैवल एजेंसी टूर ऑपरेटर क्लब बार रिसॉर्ट लाज बंद रहेगी दूध बांटने एवं न्यूज़पेपर हां कर के लिए समय सुबह 6:00 से 8:00 बजे व शाम 5 से 6:30 बजे तक अनुमति होगी मास्क सैनिटाइजर दवाइयां एटीएम वाहन एलपीजी गैस सिलेंडर का वाहन एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं सेवाएं परिवहन करने वाले वाहन पूर्वानुसार संचालित रहेगी। हालांकि अब तक किराना दुकान व दैनिक सब्जी मार्केट के संबंध में कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते किराना व्यवसाई यों सहित सब्जी विक्रेताओं में उहापोह स्थिति बनी है। सभी प्रकार की सभा जुलूस आयोजन पर प्रतिबंध किया गया है। सरकारी कार्यालय आम नागरिकों के लिए बंद रहेगी।

Related Articles

Back to top button