Uncategorized
*क्षेत्र में प्रदूषण युक्त प्लांट स्थापना को लेकर किसानों में खासी नाराजगी*

बेमेतरा:- किसान नेता ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से फूड प्रोसेसिंग प्लांट के स्थापना की मांग की जा रही है। इसके विपरीत सरकार की ओर से क्षेत्र में प्रदूषण युक्त प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर किसानों में खासी नाराजगी है। प्रदेश सरकार को करीब ढाई साल हो चुके हैं, क्षेत्र में शुगर मिल समेत फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना की घोषणा की गई थी । बावजूद इस घोषणा को अमल में लाने को लेकर अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाए गए है जबकि कृषि कार्य को बर्बाद करने वाले उद्योगों की स्थापना में राज्य सरकार की तेजी से उनकी मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।