छत्तीसगढ़

20 बोरी धान चोरी करने वाले आरोपियों को सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

20 बोरी धान चोरी करने वाले आरोपियों को सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

कान्हा जायसवाल 9993437775मुंगेली दिनांक 21.09.2020 को प्रार्थी तिरथ राम यादव पिता नेमसिंह यादव निवासी पड़ाव चौक मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.09 2020 को अपने पिकअप में भरी 20 बोरी धान पड़ाव चौक के पास खड़ा कर चला गया था जिसे अज्ञात चोर द्वारा पिकअप में रखे धान 20 बोरी कीमती करीब 10000 रु. को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना किया जा रहा था। प्रकरण में आरोपी पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री कमलेश्वर चंदेल एवं एसडीओपी मुंगेली श्री तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में उक्त प्रकरण में संदेही कलेश चंद्रवंशी पिता लालराम उम्र 43 वर्ष निवासी लोहझरी थाना पंडातराई एवं राजकमल सारथी पिता राजकुमार उम्र 19 वर्ष निवासी दर्रीपारा कवर्धा हा.मु. जवाहर वार्ड मुंगेली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी गये 20 बोरी धान को चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से धान 20 बोरी कीमती करीब 10000 रु. को जब्त किया गया। आरोपियों को दिनांक 21.09.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विश्वजीत सिंह, प्र.आर. नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक दिलीप साहू, संजय यादव, दयाल गावस्कर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button