बेरला मंडल के विभिन्न गांव में 400 पौधा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के नेर्तृत्व में लगाया गया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- बेमेतरा विधानसभा के अंतर्गत बेरला मंडल में मा.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिवस के शुभावसर पर बेरला मंडल के विभिन्न गांव में 400 पौधा पूर्व विधायक अवधेश चंदेल के नेर्तृत्व में लगाया गया।जिसमे उनके संरक्षण के लिए कार्यकर्ता नियुक्त किया गया
जिसमें बेरला जनपद के ग्राम खमरिया-एम में 35 पौधे, ग्राम रेवे में 70, लेंजवारा में 40, सरदा में 25, कुसमी व माटरा में 40, बिरोदा 40,दारगांव में 40,सूरजपुरा में 70,देवरबीजा में 10 एवं ग्राम डगनिया,परपोड़ा,देवादा,सुरहोली 20-20 पेड़ लगाया गया।
नरेंद्र मोदी जी जन्मदिन के सुभावसर पर फलवितरण के कार्यक्रम रखा गया ।मोदी जी के जन्मदिन में बताया अवधेश सिंह चंदेल ने बताया की नरेन्द्र मोदी जी गरीब ,किसान ,मजदूर जनता सेवा में अपने पूरे घर परिवार को छोड़ा है।उनके अथक परिश्रम दृण निश्चयी, कठोर फैसले लेकर आज पूरे विश्व मे देश को अग्रणी देशों में खड़ा किया है आज विश्व भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है और जो फैसला वर्तमान में धारा 370,राम मंदिर निर्माण अर्षो बाद यह फैसला हुआ इनका भी पूरा श्रेय मोदी जी को जाता है उनके बारे में यदि बताते चलो तो रात बीत जाएगा खत्म नही होगा अंत मे यही कहा कि आप सभी के सहयोग से सेवासप्ताह सफल आयोजन हुआ आगे भी हम सब मिलजुलकर पार्टी का काम करेंगे सफल बनायेगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,महामंत्री डोमेन्द्र सिंह राजपूत,जनपद सदस्य हेमंत वैष्णव,डॉ एन के तिवारी,मंडल मीडिया प्रमुख नीरज राजपूत सरपंच दारगांव,किशुन साहू,लवलेश साहू,पेखन साहूआजु साहू , साहू,धनेशी यादव,खुमान ,साहू,नरेश साहू,विष्णु साहू,दानी राम साहू,राधे लाल साहू,पंच-धनश्य साहू,तेजराम साहू,माधो साहू,पूना राम यादव,चम्पेश्वर साहू,रमेश साहू,संतोष यादव, युवराज कौशले भूपेंद्र साहू मनीराम साहू दिलीप बंजारे सूरज साहू राकेश बंजारे मयंक साहू सिकंदर बंजारे पेखन साहू सोनू पाल सूयश साहू मूलचंद साहूसूरज साहू, जागेश साहू, सुयश साहू, प्रधान पाठक म भीकु राम साहू, सरपंच पाठक, भारत साहू, रंजीत यादव, स्व सहायता समूह संचालक, पूर्णिमा साहू, तिजिया साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651