छत्तीसगढ़
हल्बा चौकी को मिली बड़ी क़ामयाबी!

कांकेर खबर
हल्बा चौकी को मिली बड़ी क़ामयाबी!
पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे के मार्गदर्शन मे जिला उत्तर बस्तर कांकेर के समस्त थाना / चौकी प्रभारी को वारण्टी (तामीली ) पकड़ने हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी एन बघेल एवं अनुभागीय अधिकारी तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन में चौकी हल्बा क्षेत्र के स्थायी वारण्टी नरेश साहू पिता कुशाल साहू कुरूभाट का जो की धारा 304 (a) ipc के मामले में वर्ष 2017 से फरार था जिसे आज 20.9.20 को चौकी हल्बा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय कांकेर के समक्ष पेश किया गया।