छत्तीसगढ़
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने फांसी लगाकर दी जान, नशे के आदी थे इसलिए पत्नी साथ नहीं रहती थी
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इंजीनियर नशे का आदी था, इसके चलते पत्नी लंबे समय से साथ नहीं रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर शारीरिक रूप से भी बहुत कमजोर था। शरीर पर खुजली के तमाम निशान मिले हैं।
गमछे के सहारे खपरैल की छत से फंदा बनाकर लटक
कुदूदंड, पानी की टंकी के पीछे निवासी वैभव सिंगरोल (35) पिता एनके सिंगरोल लोक निर्माण विभाग की सेतु डिवीजन में इंजीनियर के पद पर थे। दोपहर को मोहल्ले में ही रहने वाला युवक गोपाल खाना रख गया था। बाद में जब वह करीब 2.30 बजे थाली धोने के लिए वापस वैभव के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। उसने आवाज देकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो कोई हलचल नहीं हुई। गोपाल ने दरवाजे से अंदर की तरफ झांका तो देखा वैभव फांसी पर लटका हुआ था। वैभव ने गमछे का फंदा बनाकर उसे खपरेल की छत पर लगे बांस से लटकाकर फांसी लगाई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो कोई वैभव के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सका। मौत की सूचना मिलने के बाद सिम्स में कार्यरत उसके जीजा नंदकिशोर और उनकी पत्नी भी वहां पहुंच गए। लेकिन नंद किशोर भी कोई ज्यादा जानकारी पुलिस को नहीं दे सका। वैभव शारीरिक रूप से बहुत कमजोर था तथा इसलिए वह गाड़ी भी नहीं चला पाता था। इसलिए मोहल्ले में रहने वाला गोपाल ही उसका ध्यान रखता था। वैभव के शरीर पर खाज-खुजली के बाद हो जाने वाले घाव के निशान भी मिले।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117