स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा कराएं: प्रभारी सचिव श्री शुक्ला

*स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूरा कराएं: प्रभारी सचिव श्री शुक्ला*
*गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के अधिकारियों की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा*
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ 19 सितंबर 2020/ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी सचिव श्री जितेन्द्र शुक्ला ने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। प्रभारी सचिव श्री शुक्ला ने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत सभी विकास एवं निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करने और निर्माणाधीन कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव श्री शुक्ला ने जिले में नरवा गरूवा घुरवा बाड़ी योजना, गोधन न्याय योजना, मनरेगा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए इनका लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के उपायों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिग, मास्क का उपयोग सहित शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी है। उन्होंने जिले में कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था की भी गहन समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने राष्ट्रीय पोषण माह, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन, शत्-प्रतिशत सटीक गिरदावरी, मजदूरी भुगतान, मध्यान्ह भोजन अंतर्गत राशन वितरण की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के लिए केन्द्रों में आवश्यक अधोसंरचना एवं चबूतरा निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत गांवों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत जिले में अब तक स्वीकृत 19 हजार 133 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। गोधन न्याय योजनांतर्गत अब तक जिले में 5322 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है, जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को 10 लाख 64 हजार रूपए का भुगतान कर दिया गया है। जिले के गौठानों में नियमित रूप से गोबर की खरीदी हो रही है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण एवं जल संसाधन विभाग की प्रगति की भी बैठक में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजीत बसंत सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।