छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन,।

मुख्यमंत्री ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन,। अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सबका संदेश 9977420682

जांजगीर-चांपा, 17 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की 18 सितम्बर को पुण्यतिथि पर नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री बघेल ने कहा कि बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे सिद्धहस्त लेखक,पत्रकार,संगीतज्ञ,कर्मठ नेता और स्वाधीनता संग्राम के सच्चे सेनानी थे। छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन के समय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल ने ‘सेवा समिति‘ के माध्यम से युवकों को संगठित किया। युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर स्वतंत्रता आंदोलनों से जोड़ने में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कानून की उच्च शिक्षा प्राप्त की लेकिन महात्मा गांधी के आह्वान पर वकालत छोड़कर असहयोग आंदोलन को मजबूत करने में लग गए। बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल ने सविनय अवज्ञा आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संविधान सभा के सदस्य भी रहे।

Related Articles

Back to top button