खेल/Sportsछत्तीसगढ़
भातिसी पुलिस बल ने स्थानीय युवाओं के लिए बालीवाल प्रतियोगिता का किया आयोजन
कोंडागांव/केशकाल। नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनोरा में 29वीं वाहिनी भा०ति०सी०पु० बल के सि०ओ०बी० धनोरा में स्थानीय युवाओं के लिए सहायक सेनानी ललित कुमार व थाना प्रभारी एस एस सोरी द्वारा द समवाय भा०ति०सी०पु० बल एवं ग्राम टेंडूवाटा थाना केशकाल के बीच बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें द समवाय भा०ति०सी०पु० बल की टीम ने टेंडूवाटा की टीम को 3-0 से हराया। मैच के समाप्ति पर ललित कुमार द्वारा दोनों टीमों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए और भविष्य में भी इसी तरह के खेलकूद को बढावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी धनोरा, भा०ति०सी०पु० बल व छत्तीसगढ़ पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी वहा मौजूद थे।
Read More
http://sabkasandesh.com/archives/76731
http://sabkasandesh.com/archives/76724
http://sabkasandesh.com/archives/76718