बेमेतरा विधानसभा की वरचुअल रैली /सभा*
बेमेतरा विधानसभा की वरचुअल रैली /सभा*
बेमेतरा:– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरगामी सोच,अद्वितीय कार्य एवं अथक परिश्रम से हम सभी प्रेरणा लेते है इस संदर्भ में उनके व्यक्तित्व एवं कृतत्व पर वेबिनार के माध्यम से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन बेमेतरा विधान सभा मे किया गया। इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित बेमेतरा जिला के भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा एवं जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा ने सम्बोधित किया ! मा जोशी जी
इस कार्यकम मे ज़िला प्रभरी राजा पांडे,दीपेश साहू ,अजय शर्मा , वरचूअल रैली प्रभरी सतीश कसार , विजय सिन्हा ,विकास घरडे ,मोंटी साहू , छोटू राम साहू , बलराम पटेल ,नेतराम वर्मा ,निशा चौबे ,नीतू कोठारी , अनिल रज़क , रोहित साहू , सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम का आभर ज़िला प्रभारी दीपेश साहू ने किया !