जिला दुर्ग में सोमवार रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है
दुर्ग। जिला दुर्ग में सोमवार रात तक प्राप्त रिपोर्ट में 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है । आज भी 11 कोरोना ग्रसित मरीजों की मौत हुई है । नगर निगम भिलाई कर्मचारी एवं 5 साल की बालिका एवं एक 32 वर्षीय युवक भी शामिल हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज देर रात तक जिले से 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। साथ ही 11 लोगों की मौत भी हुई है। जिसमें एक 5 साल की कैलाश नगर दुर्ग निवासी बालिका नेहरू नगर भिलाई निवासी 58 वर्षीय पुरुष, शारदा पारा कैंप 2 भिलाई निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, ग्राम खपरी रसमडा निवासी 32 वर्षीय युवक ,सेक्टर 7 भिलाई निवासी 60 वर्षीय पुरुष, जवाहर नगर दुर्ग निवासी 73 वर्षीय वृद्ध, राजीव नगर दुर्ग निवासी 50 वर्षीय पुरुष सभी 7 लोगों की मौत जिला कोविड-19 हॉस्पिटल शंकराचार्य जुनवानी में हुई है ।
इसके अलावा कसारिडीह दुर्ग निवासी 60 वर्षीय पुरुष की नारायणा हॉस्पिटल रायपुर एवं पदमनाभपुर दुर्ग निवासी 44 वर्षीय पुरुष की मौत एम्स रायपुर तथा कादंबरी नगर दुर्ग निवासी 60 वर्षीय पुरुष की मौत सिविल हॉस्पिटल सुपेला में एवं सड़क 33 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई निवासी 48 वर्षीय महिला की मौत सेक्टर 9 अस्पताल में हुई। जिले में अब तक कोरोना के कारण 233 लोगों की जानें जा चुकी हैं जिले से आज 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।