छत्तीसगढ़

भारतीय संस्कृति में जीवन के अनुभव एवं आत्मिक गहराइयों से उठने वाले विचारों को संकलित करने के लिए मिला अद्भुत समय है पुरुषोत्तम मास

छत्तीसगढ़:-

12 सितंबर
भारतीय संस्कृति में जीवन के अनुभव एवं आत्मिक गहराइयों से उठने वाले विचारों को संकलित करने के लिए मिला अद्भुत समय है पुरुषोत्तम मास

श्री पाटेश्वर धाम के संत राम बालक दास जी एवं छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारतवर्ष के भक्तों जिज्ञासु और माताओं के द्वारा प्रतिदिन संचालित ऑनलाइन सत्संग का लगातार 5 महीने से श्री सीता रसोई संचालन व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारण हो रहा है आज सुबह 10:00 से 11:00 बजे एवं दोपहर 1:00 से 2:00 बजे ऑनलाइन सत्संग का आयोजन किया गया
जिसमें भक्तों एवं जिज्ञासुओं के प्रश्नों पर बालयोगेश्वर रामबालक दास महत्यागी जी ने अपने विचार कुछ इस प्रकार रखें

पुरुषोत्तम मास
आगामी 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक एक महीने का अधिक मास या पुरुषोत्तम मास कहा जाने वाला महापर्व केवल विश्व में हिंदू धर्म में ही आयोजित होता है हर 3 वर्ष में तिथि के घटने बढ़ने के अनुसार हिन्दू पंचाग वर्ष में एक माह हमें अधिक मिलता है ताकि 3 वर्षों के भाग दौड़ के जीवन में मिले हुए इस 1 महीने का उपयोग हम आत्मिक शोधन आध्यात्मिक अध्ययन एवं धार्मिक लाभ के लिए कर सकें आदि अनादि काल से भारत देश में अधिक मास अर्थात पुरुषोत्तम मास के समय का सदुपयोग हमारे पूर्वजों ने भगवत कथा हरि कीर्तन तीर्थ यात्राएं दान पर्व का आयोजन के रूप में किया और इस तरह अपने जीवन काल में 3 वर्ष में 1 माह का समय पूर्णतःआध्यात्मिक आत्मिक एवं परमार्थिक कार्यों में लगाया इस वर्ष लोकमंगल की भावना से श्री पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ में श्री हनुमान नंदीशाला गो अभयारण्य के प्रांगण में श्री पुरुषोत्तम मास कथा प्रतिदिन पार्थिव रुद्राभिषेक एवं विष्णु सहस्त्रनाम गीता पाठ और दैनिक हवन का आयोजन किया गया है
जिससे यूट्यूब लाइव फेसबुक लाइव के माध्यम से लाखों लोग पूरे भारतवर्ष से जुड़ेंगे इस आयोजन को संपन्न करने के लिए लोग घर बैठे इसमें अपनी सेवा राशि देकर कथायजमान बन रहे हैं अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 98261 35712 6261 988218 पर संपर्क करके एक दिन की कथा यजमान का संकल्प आप भी ले सकते हैं और rambalakdas यूट्यूब चैनल पर जाकर प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 बजे आप इस अद्भुत आयोजन का लाइव दर्शन कर सकते हैं साथ ही रामबालक दास जी फेसबुक पर भी आप इस कार्यक्रम का प्रतिदिन 2:00 से 5:00 बजे तक लाइव दर्शन कर सकेंगे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए संत राम बालक दास जी ने सभी भक्तों से अपील की है कि आप सभी अधिक से अधिक घर बैठकर लाइव दर्शन का आनंद लें ज्यादा संख्या में पाटेश्वर धाम आने का प्रयास ना करें ताकि निर्विघ्न रूप से यह आयोजन सफल हो घर बैठे आप अपना संकल्प करें हमारे नंबर पर सूचित करें आपके नाम से संकल्पित होकर कथा हो और श्री पाटेश्वर सेवा संस्थान के अकाउंट नंबर पर आप अपने सेवा राशि को भेज सकें इस तरह व्यवस्था बनाई गई है आज की परिचर्चा में अन्य विषयों पर श्री देव शंकर साहू भीलाई श्री राम फल जी बकेला धाम श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल जी थान खमरिया ने भी अपने प्रश्न रखे जिसका बाबा जी ने उचित समाधान कर सब को आनंदित किया साथ ही सुमधुर राधा जी के भजनों की प्रस्तुति बाबा जी ने की इस तरह आज का सत्संग आनंद पूर्वक एवं जानकारियों से भरा रहा
जय गौ माता जय गोपाल जय सियाराम

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button