चलो पंचायत चलो वार्ड अभियान के तहत युवा कांग्रेस की हुई बैठक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
आज पंचायत चलो अभियान के तहत चित्रकोट विधानसभा के के ग्राम पंचायत मवलीभाठा में चौपाल लगाई गई व् इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को भूपेश सरकार द्वारा तीन महीनों के जनहित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय से लोगों को अवगत कराते हुए आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की व् लोकप्रिय युवा प्रत्याशी दीपक बैज को कांग्रेस पार्टी ने अपना लोकसभा उम्मीदवार चुना है।
आशीष मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपने संबोधन कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन मांगा एवं जनविरोधी नीतियो नोटबन्दी, GST, महंगाई एवं प्रदेश की सरकार की उपलब्धि पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम में बस्तर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी एव प्रदेश सचिव आकाश राव जी, छतीसगढ़ कांग्रेस कमेटी संयुक्त सचिव बलराम मौर्य जी, शक्ति प्रोजेक्ट जिला प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष आशिष मिश्रा जी, महिला कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमति रुक्मणी कर्मा जी, जिला सचिव सहदेव नाग जी, जिला महासचिव युवा कांग्रेस अभिषेक डेविड जी, पूर्व प्रदेश महासचिव साकेत शुक्ला जी, संदीप जोशी जी, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलुड, मावलीभाटा सरपंच सुलोराम, मासों, मनीष, आयतु, सुखराम,व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008