खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिनके पास वेंन्डर कार्ड नहीं उन्हें भी रिसाली निगम से मिलेगा लोन

स्ट्रीट वेंडर्स को पहले लेना होगा फार्म, फिर च्वाइस सेंटर में भरना होगा आवेदन

भिलाई। ऐसे स्ट्रीट वेंडर को भी 10 हजार का लोन मिलेगा जिनका सर्वे नहीं हुआ है। फुटकर व फेरी लगाने वालों को पहले निगम कार्यालय से फार्म लेना होगा। इसके बाद ही वे लोन के लिए च्वाइस सेंटर में आवेदन कर सकते है।

रिसाली नगर पालिक निगम के सहायक परियोजना अधिकारी ओंकार यादव ने बताया कि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देना प्रस्तावित है। ऐसे वेंडर्स जिनके पास वेंडर्स कार्ड है उन्हें और जिनके पास कार्ड नहीं है उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर लोन दिया जाएगा। इसके लिए हितग्राहियों को चार वर्ग में बांटा गया है। ऐसे हितग्राही जिनके पास वेंडर्स कार्ड है या फिर केवल सर्वे सूची में नाम है ऐसे लोगों के लिए निगम कार्यालय द्वारा फार्म दिया जाएगा। वहीं जिनका सर्वे सूची में नाम है और वे रिसाली निगम क्षेत्र में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं व जो आस पास के गांव में रहते है व रिसाली निगम क्षेत्र में व्यवसाय करते है उनसे पहले प्रपत्र भराया जाएगा। इसके बाद ही वे लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इन क्षेत्रों के च्वाइस सेंटर में सुविधा

स्ट्रीट वेंडर्स को योजना के तहत लोन देने के लिए रिसाली निगम क्षेत्र को तीन क्षेत्र में बांटा गया है। इन्हीं क्षेत्र के एक च्वाइस सेंटर में वे लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इन क्षेत्रों में रिसाली, पुरैना व मड़ोदा शामिल है।

इसलिए लोन

अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बताया कि कोरोना की वजह से कई फुटकर व्यापारियों का व्यापार चैपट हो चुका है। ऐसे वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने का प्रयास करने लोन देने की योजना तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button