भारी वाहनों ने अचानक सुबह 6 बजे से बोरियागेट में कर दिया हडताल,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नही जा सकी सैकड़ों गाडिया बीएसपी के अंदर
इस वजह से भडक़े भारी वाहनों के संचालक व चालक
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र से गुरुवार की रात एक ट्रेलर चैनल निकल कर बीएसपी के एक कांटे में वजन कराने के बाद दूसरे में इसे लेकर जाने पर मौजूद चैनल का वजन अधिक होने की शिकायत पर सीआईएसएफ द्वारा ट्रेलर और चालक को भ_ी पुलिस के हवाले कर देने और पुलिस द्वारा सुपरवाइजर को भी आरोपी बनाने के कारण भारी वाहनों के चालक इसके विरोध में आ गये और सभी एकत्रित होकर हड़ताल कर दिये तथा आने वाले अन्य वाहनों को भी सडक किनारे और मैदान में खड़ी करवा कर सभी हड़ताल में शामिल होकर किसी भी बडी वाहनों को अंदर नही घुसने नही दिये। सैकड़ों वाहनों की कतार बोरिया गेट के बाहर देखने को मिली। बड़ी संख्या में भारी वाहन पार्किंग के अलावा बोरिया गेट की ओर आने वाले तीनों सडक़ों में नजर आने लगे। इससे अव्यवस्था फैल गई थी। इसके बाद हरकत में आई बीएसपी प्रबंधन इनके मान मनौव्वल में जुटी वाहन मालिको, पुलिस एवं बीएसपी मैनेजमेंट ने बैठक ली और बहुत देर बाद सुपरवाईजर पर मामला दर्ज नही करने और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने के आश्वासन बाद दोपहर बाद मामला शांत हुआ और गाडिय़ा अंदर जानी शुरू हुई।