मोहल्ला क्लास,ऑनलाईन क्लास के साथ कीपैड मोबाईल वाले बच्चे भी आनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं*

*मोहल्ला क्लास,ऑनलाईन क्लास के साथ कीपैड मोबाईल वाले बच्चे भी आनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं*
असम्भव को सम्भव कर दिखाया कबीरधाम के शिक्षक ने नई तकनीक का इजाद शास. प्राथ.शाला गुंझेटा के शिक्षक भरत डोरे ने किया है , बहुत खुशी हो रही है कि अब कीपैड मोबाइल वाले बच्चे भी ऑनलाईन पढ़ाई कर पा रहे है
कोविड़ 19 के कारण बच्चों की पढ़ाई अवरूद्ध ना हो इसके लिया शासन द्वारा अनेक योजनाए चलाई जा रही है जिसमें आनलाइन क्लास, मोहल्ला क्लास ,लाउडस्पीकर ,आदि शामिल है पर ऑनलाईन क्लास के बहुत बच्चों के पास एंड्राइड फोन नहीं होने व नेट पैक की समस्या के कारण क्लास में नहीं जुड़ पा रहे थे । मोहल्ला क्लास में भी दूसरे गांव के बच्चे क्लास नहीं पहुंच पा रहे थे । ऐसे बच्चों के लिए प्रयासरत थे पर अब भरत कुमार डोरे शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा को नई सफलता प्राप्त हुई है । भरत डोरे कहते है कि करीब 10 दिनों से मोहल्ला क्लास के साथ *कीपैड मोबाइल ऑनलाईन क्लास का संचालन कर रहा हूं ।* मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे स्कूल के ऐसे बच्चे जो दूसरे गांव से पढ़ाई करने आते है मोहल्ला क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे थे । वे भी अब आपने घर बैठे कीपैड मोबाइल के द्वारा ऑनलाईन पढ़ाई कर पा रहे है इसमें किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगता है । पूरी तरह निशुल्क है ।