छत्तीसगढ़
चांपा की बेटी ने ससुर की अर्थी को दिया कंधा
चांपा की बेटी ने ससुर की अर्थी को दिया कंधा
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
बिलासपुर। चांपा की बेटी ने बिलासपुर में अपने ससुर की अर्थी को कंधा दिया बहू ने बेटी बनकर अपना फर्ज निभाते हुए मिसाल पेश की है इसकी लोगों ने तारीफ भी की है चापक की राधिका स्वर्णकार की शादी बिलासपुर के अशोक स्वर्णकार से हुई है अशोक के पिता केंद्रीय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष और विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर रहे हेमनाथ स्वर्णकार का 6 सितंबर को निधन हो गया निधन के बाद राधिका ने अपने ससुर की अर्थी को कांधा दिया सरकंडा मुक्तिधाम के निकली शवयात्रा में ससुर की अर्थी को बहू राधिका ने कांधा देकर बेटी से बहू सौभाग्य से की कहावत को चरितार्थ किया है।