भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अगुवाई में आज भाजपा के जिला पदाधिकारियों व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधिमण्डल ने जिले के हिन्दू आस्था के धार्मिक स्थलों में हो रहे तोड़फोड़ के विरोध
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200909-WA0099.jpg)
कांकेरः भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया की अगुवाई में आज भाजपा के जिला पदाधिकारियों व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधिमण्डल ने जिले के हिन्दू आस्था के धार्मिक स्थलों में हो रहे तोड़फोड़ के विरोध व आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । सौंपे गये ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले में लंबे अरसे से लगातार हिन्दू के धार्मिक आस्था के के केन्द्र मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को तोड़े जाने का विरोध किया गया है और कहा गया कि इससे जिले में सामाजिक सद्भावना खराब होने की आशंका है । कांकेर जिले में सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द के साथ रहते आये है जिसे विखंडित करने का प्रयास कुछ विघटनकारी तत्व कर रहे है जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग ज्ञापन में की गई है । इसके साथ ही किसानों की मांगो से संबंधित मांग पत्र का ज्ञापन भी सौंपा गया ।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनधिमण्डल में जिला महामंत्रीद्वय बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष महेश जैन, गौतम उइके, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, जिला मंत्री देवेन्द्र भाउ, हीरा मरकाम, अनूप सिंह राठौर, मोनिका साहा, सुषमा गंजीर, जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी, कार्यालय मंत्री रत्नेश सिंह, मीडिया प्रभारी निपेन्द्र पटेल सह मीडिया प्रभारी डाॅ देवेन्द्र साहू, कांकेर शहर मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी, महामंत्री गिरधर यादव, जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, रूपेश्वर सिंह ठाकुर सितंबर कावड़े सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।