दुर्घटना: कवर्धा। बोड़ला। तेज रफ़्तार बाइक बना मौत का वजह बाइक में थे दो भाई सवार एक भाई की मौत पढ़े पूरी ख़बर

संवाददाता जीवन यादव
कवर्धा । बोड़ला से जबलपुर जाने वाले नेशनल हाइवे रोड पर हुए एक सड़क हादसे में स्पलेंडर प्रो बाइक में सवार दो भाई में से छोटे भाई की मौत हो गई,वहीं एक भाई को सिर में चोट आई है। पटपर पानी निवासी संतु बैगा पिता कुवर सिह जिसकी उम्र 15 एवं उसके भाई बलसिंग दोनों भाई को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसमे से संतु बैगा की हालत अभी नाजुक बनी हुई हैं।
रफ्तार बनी मौत की वजह
एक बार फिर तेज रफ्तार ने ले ली जान। एक ओर से जीप व एक ओर से मोटर साइकिल तेज रफ्तार की आ रही थे,की अचानक तेज गति की वजह से अनियंत्रित हुई ।दोनों गाड़ी की आपस में टक्कर इतने भीषण थी कि मोटर साइकिल पर सवार युवकों की हालत गंभीर थी ।टक्कर हुई जीप ड्रायवर को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है।गंभीर युवक को डायल 112 से स्वस्थ केंद्र पहुंचाया गया।
चोरभट्टी हास्टल से सूखा चावल लेकर लौट रहे थे , पटपर पानी आपने घर।
मृतक के परिजनों का कहना है कि संतु चोरभट्ठी के हास्टल में रह कर पढ़ाई करता है। कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा सूखा चावल वितरण कर रही है,सूखा चावल रखकर घर जा रहे थे।तभी अचानक हादसे का शिकार हो गए । मृतक के भाई बलसिंग का कहना है कि,सामने से आ रही जीप काफी तेज रफ्तार में थी ,मैंने मैंने उनको हाथ से रोकने का इशारा भी किया परंतु तेज रफ्तार में नियंत्रण नहीं हुई।
पुलिस ने पोसटमार्टम के लिए भेज दिए है,मृतक युवक का नाम संतु बैगा ग्राम पटपर पानी का निवासी है।